एक बार फिर एटीएम से पैसों की निकासी करने पर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। नए नियम के मुताबिक अब आप को 5 हजार से अधिक पैसे निकालने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ये शुल्क निकासी के दौरान ही ले लिया जाएगा। इसमें आपको अलग से राशी देने की जरूरत नहीं होगी।
अगर आप एटीएम से एक बार में 5 हजार से अधिक राशि निकालते है तो आपके आकाउंट से 24 रुपये काट लिये जाएंगे। मौजूदा समय में 5 ट्रांजैक्शन के बाद छठे ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए वसूले जाते है।
दरअसल,भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एटीएम शुल्क की समीक्षा के लिए पिछले वर्ष 6 सदस्य समिति का गठन किया गया। जिसने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसके आधार पर बैंक आठ साल बाद एटीएम शुल्क में बदलाव कर सकते हैं।
क्या है समिति की सिफारिश
RBI की एक समिति ने पूरे देश में एटीएम के माध्यम से सभी ट्रांजैक्शनों पर शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है प्रति ट्रांजैक्शन की लिमिट 5000 रखी जाए और इससे अधिक निकासी करने पर शुल्क लगाया जाये । 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में समिति ने चार्ज में 24 फ़ीसदी बढ़ाने की सिफारिश की है। अब यह सब कुछ RBI पर निर्भर करेगा कि वह समिति की सिफारिश को लागू करता है या नहीं।
ATM के इस्तेमाल में आई कमी
देश में कोरोना के कारण हर तरह की गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। RBI की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल माह में मात्र 1.21 लाख करोड़ रूपए की निकासी की गई । जबकि मार्च में 2.52 लाख करोड़ रुपए निकाले गए थे।
दो साल में लगभग 800 एटीएम बंद किये गए
आरबीआई के मुताबिक, वर्ष 2011 में जहां देश में कुल एटीएम की संख्या 75 हजार 600 थी, वहीं 2017 में यह संख्या 2 लाख 22 हजार 500 तक पहुँच गई ।इसके दो साल बाद वर्ष 2019 में एटीएम की संख्या लगातार घटी और 2019 मार्च तक देश में कुल 2 लाख 21 हजार 700 एटीएम रह गए।
Comments
Post a Comment